राजस्थान : गोतस्करों ने की पुलिस पर फायरिंग, तीन गाड़ियों में भरकर ले जा रहे थे गोवंश

By: Ankur Thu, 12 Nov 2020 08:01:05

राजस्थान : गोतस्करों ने की पुलिस पर फायरिंग, तीन गाड़ियों में भरकर ले जा रहे थे गोवंश

बदमाशों के बखौफ मंसूबे पुलिस पर भी भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला भरतपुर में जहां गोतस्कर तीन गाड़ियों में गाेवंश भरकर ले जा रहे थे और पुलिस ने कारवाई की तो पुलिस पर फायरिंग कर भाग गए। तस्कर गाड़ियों को वहीँ छोड़ गए। स्कॉर्पियो में गोतस्करों को लेकर भागने वाले ड्राइवर को पुलिस ने पकड़ लिया व उसकी गाड़ी बरामद कर ली। पुलिस ने तीन गाड़ियों से 26 गोवंश व 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि गाेतस्करों की गाड़ियां गुलपाड़ा की तरफ आने वाली हैं। इस पर तड़के गुलपाड़ा जट्टबास मार्ग पर नाकेबंदी की गई।

इसी दौरान जट्टबास की तरफ से तीन टाटा 407 गाड़िया आयी व पुलिस पर फायरिंग करते हुए लोहे के सरकारी बेरिक गेटों को तोड़ते हुए भाग निकले, लेकिन गाड़ियों के टायरों में पुलिस द्वारा लगाए गए लोहे की कांटे लगने से पंचर हो गयी और गोतस्कर गाड़िया छोड़कर पुलिस पर फायरिंग करते हुए भाग निकले।

पुलिस ने भागे हुए बदमाशों की पहचान की जीराहेड़ा जुरहरा निवासी अरशद पुत्र कासम, मुबारिक पुत्र कासम, आलम पुत्र मुद्दी, मुबीन उर्फ क़ुर्बिला, साहिब उर्फ शहीद, आसिब पुत्र लल्लू, कनवाड़ी निवासी हन्नी उर्फ हनीफ, मंगल उर्फ आबिद, यूसुफ पुत्र दीनू, फतेहपुर पहाड़ी निवासी तौफीक पुत्र रफीक, रत्ती पुत्र खड्डी, सल्लम पुत्र दीनू, घाटमिका निवासी इकलास उर्फ काला, सद्दाम पुत्र कासम, फारुख पुत्र अर्जुन, कासम पुत्र जुहरु, सिंगार पुन्हाना निवासी इस्ताक उर्फ नंन्दड के रूप में की।

पुलिस द्वारा तस्करों की गाड़ियों की तलाशी लेने पर इनमें 16 गायें व 10 बैल ठूंस-ठूंस कर भर पाए गए, साथ ही 40 लीटर कच्ची शराब भी बरामद की गई। इन वाहनों में भरे गए गोपंश में से एक गाय व एक बैल मृत मिले। दोपहर को पुलिस गोतस्करों की तलाश कर रही थी तो सूचना मिली कि गोतस्कर जिस गाड़ी में बैठकर भागे हैं वह गाड़ी गोपालगढ़ से सीकरी की तरफ आ रही है।

इस पर संदिग्ध स्कॉर्पियो को रोका गया। इसके चालक जीराहेड़ा निवासी तसब्बर पुत्र दूल्ली को गिरफ्तार कर लिया। इसने बताया कि वह वह अपनी गाड़ी से गोतस्करों के रास्ते मे पुलिस की चेकिंग करता है और यदि गोतस्करों की गाड़ी पकड़ी जाती है तो उन्हें अपनी गाड़ी में बैठाकर सुरक्षित स्थान पर ले जाता है। पुलिस ने गाेवंश को जयश्री गोशाला भेज दिया है।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान : महिला को नशीला पेय पिलाकर किया बेहोश, बंधक बनाकर 5 दिन तक होता रहा गैंग रेप

# तिरुपति: तेलुगू भक्ति चैनल के कर्मचारी ने श्रद्धालु को भेजा पोर्न साइट का लिंक, मचा बवाल

# पश्चिम बंगाल : CM ममता का बड़ा फैसला, अगले साल बगैर परीक्षा दिए पास हो जाएंगे 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स

# दिल्ली : 24 घंटे में मिले 8593 नए मरीज, 85 लोगों की हुई मौत

# पाकिस्तान : शादी की खुशियां बदली मातम में, वाहन के नहर में गिरने से 20 लोगों की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com